विधानसभा जोगिंदर नगर के भरडौण गांव की 105 वर्षीय चिंतु देवी ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ डेस्क

जोगिन्दर नगर,

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत 31 जोगिन्दर नगर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से संबंधित 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट के तहत घर-घर जाकर मतदान करवाया जा रहा है।

पोस्टल बैलेट मतदान के लिए 12 मोबाइल टीमों को तैनात किया गया है जो पात्र मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर मतदान करवा रही है।

इसी प्रक्रिया के अंतर्गत आज जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 12 भरडौण गांव की 105 वर्षीय चिंतु देवी ने भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पोस्टल बैलेट मतदान की प्रक्रिया जारी है जिसे आगामी दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।

पोस्टल बैलेट मतदान के तहत पूरे विधानसभा क्षेत्र में 969 पात्र बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं तथा अब तक 709 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है।

इसी प्रक्रिया के अंतर्गत आज पोलिंग बूथ नम्बर 12 भरडौण में 105 वर्षीय चिंतु देवी ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

इस बार निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं के साथ-साथ दिव्यांगजनों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करवाई है।

इस प्रक्रिया के तहत कुल 969 जिनमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के 892 तथा 77 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं ने फार्म 12 डी भरकर मतदान की इच्छा जाहिर की है।

उन्होने बताया कि अब तक गत तीन दिनों में 709 पात्र मतदाता अपना मत पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *