राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में दूसरे चुनाव पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का किया आयोजन

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में दूसरे चुनाव पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने आग्रह किया कि सभी मतदान कर्मी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से ग्रहण करें। लोकतंत्र में एक निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करने में निर्वाचन कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में ईवीएम, कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट, वीवीपैट को स्थापित करने व उसके प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि इसमें मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान के दौरान लगने वाले विभिन्न प्रपत्रों के बारे में जानकारी देते हुए उनके प्रयोग के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में भी बताया गया।
पूर्वाभ्यास में पीआरओ, एपीआरओ, प्रेसाइडिंग ऑफीसर को उनके नियुक्ति पत्र के साथ चुनाव

के नियमों एवं व्यवस्था की जानकारी से संबंधित मार्गदर्शिका भी दी गई।
इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में 850 निर्वाचन कर्मियों ने भाग लिया। इनमें से 452 निर्वाचन कर्मियों ने आज पोस्टल मतपत्र द्वारा आज अपना मत डाला।
 इस दौरान सभी सेक्टर ऑफिसर, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा नोडल ऑफिसर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *