Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
सिरमौर/कुल्लू
विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आचार संहिता के दौरान अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टास्क फोर्स ने 224 बोतलें देसी शराब, 64 बोतलें अंग्रेजी शराब, 13 बोतल बियर एवं 92 लीटर लाहन बरामद की है।
सिरमौर/कुल्लू
विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आचार संहिता के दौरान अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टास्क फोर्स ने 224 बोतलें देसी शराब, 64 बोतलें अंग्रेजी शराब, 13 बोतल बियर एवं 92 लीटर लाहन बरामद की है।
विभाग की इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है। जानकारी देते हुए विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि जिला सिरमौर में गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई करते हुए एक परिसर से देसी शराब की 108 बोतलें व 42 अंग्रेजी शराब की बोतलें कब्जे में लेते हुए दोषी के खिलाफ नाहन थाना में एफ.आई.आर. दर्ज कर आगामी कारवाई की जा रही है।
बताया कि विभाग की टीम ने जिला कुल्लू में कार्रवाई करते हुए 92 लीटर अवैध शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत नष्ट किया है। यूनुस ने बताया कि विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में ड्राई डे लागू होने के कारण हिमाचल में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है।
यूनुस ने बताया कि ड्राई डे की अनुपालना के लिए सभी समाहर्ता, क्षेत्र प्रभारी एवं प्रवर्तन प्रभारी एवं
जिला नोडल अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी कर दिया गए थे।
जिला नोडल अधिकारियों को पहले ही निर्देश जारी कर दिया गए थे।
बताया कि ड्राई डे के दौरान लाइसेंस परिसरों में यदि विभाग एवं निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेशों की उल्लंघना पाई जाती है, तो लाईसेंसी के विरुद्ध
सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
विभाग के आयुक्त यूनुस ने पुनः कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कोई भी लाईसेंसी किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता
है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करके लाइसेंस को रदद् कर दिया जाएगा।
है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करके लाइसेंस को रदद् कर दिया जाएगा।