ऊपरली गागल में 94 वर्षीय सकीना बीबी व नौहली में 91 वर्षीय तेगु राम ने डाला वोट, मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह,मतदान केंद्रों में दिखी लंबी कतारें

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

जोगिन्दर नगर, 12 नवम्बर।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी गई। मतदान को लेकर युवाओं,  महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे।

मतदान केंद्र 27 ऊपरली गागल में जहां 94 वर्षीय सकीना बीबी ने मतदान किया तो वहीं मतदान केंद्र 131 नौहली में 91 वर्षीय तेगु राम ने पैरालाइज बीमारी के बावजूद लगभग आधा किलोमीटर पैदल चलकर मतदान किया।

इसी तरह जहां मतदान केंद्र 116 अवायर में बुजुर्ग दंपति 89 वर्षीय गुहीया राम व 85 वर्षीय पुरखी देवी तो वहीं मतदान केंद्र 93 पंजन में लगभग 5 किलोमीटर की चढ़ाई उतर कर बुजुर्ग दंपति 80 वर्षीय छीमा राम व 78 वर्षीय घांथी देवी ने भी मतदान किया।

पहली बार पंजीकृत युवा मतदाताओं में रहा खासा उत्साह, मतदान को लेकर दिखे उत्सुक मतदान के दौरान पहली बार मतदाता सूची में शामिल हुए युवाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

पहली बार मतदान करने पहुंची गोलवां की साक्षी ने कहा कि वह बतौर मतदाता न केवल उत्साहित है बल्कि उसे पहली बार सरकार चुनने का अवसर प्राप्त हुआ है।

इसी तरह जोगिन्दर नगर निवासी नवनीत, सूरज व अमन भी पहली बार मतदान करने को लेकर उत्साहित दिखे।

यही नहीं इन युवा मतदाताओं में बूथ नम्बर 93 पंचजन में मतदान करने पहुंचे अवनीश कुमार, हिमांशु व मोनिका भी पहली बार मतदान को लेकर उत्साहित रहे तो वहीं जोगिन्दर नगर के आदर्श मतदान केंद्र में पहुंची ईशा कुमारी, अंजलि व संजना कुमारी ने भी पहली बार मतदान किया तथा उन्होने लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी से मतदान में भाग लेने का भी आहवान किया।

इसी तरह मतदान को लेकर महिला मतदाताओं की बड़ी-बड़ी लंबी कतारें मतदान केंद्रों के बाहर देखी गई।
विधायक प्रकाश राणा ने गोलवां, एसडीएम ने जोगिन्दर नगर में डाला वोट


जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने अपने गृह मतदान केंद्र गोलवां में सपरिवार मतदान किया। इसी तरह रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल ने जोगिन्दर नगर में सपरिवार मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *