जिला लाहौल-स्पिति में 25 से 26 दिसंबर को बर्फ गिरने की संभावना, अपने-अपने क्षेत्रों में रहें सतर्क- उपायुक्त लाहौल सुमित खिमटा

Listen to this article
सुरभि न्यूज़

केलांग 25 दिसम्बर।

 उपायुक्त लाहौल सुमित खिमटा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, जिले में 25 से 26 दिसंबर 2022 तक बर्फबारी की संभावना है।
उन्होंने ने आम जनता को सलाह दी है कि किसी भी प्रकार के जोखिम से बचने के लिए अधिक ऊंचाई वाले, कम तापमान वाले क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें और अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहें।उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रेकर्स और पैदल चलने वालों से अनुरोध किया है की किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए, अपने-अपने क्षेत्रों में बहुत सतर्क रहें और कोई भी जरूरी यात्रा करने से पहले मौसम, सड़क की स्थिति के बारे में सुनिश्चित कर लें। मौसम सड़क की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी के लिए या किसी प्राकृतिक आपदा व घटना की स्थिति में कृपया जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें। उपायुक्त लाहौल एवं स्पीति ने आपात्कालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला लाहौल एवं स्पीति से इन नंबरों 94594-61355, 01900202509, 510, 517, और टोल फ्री-1077 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *