जवहार नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा छठी (6th) – 2023 के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

Listen to this article

सुरभि  न्यूज़ 

कुल्लू 
जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल, जिला- कुल्लू से प्राप्त सूचना के अनुसार जिला कुल्लू के सभी अभिभावक जिनके बच्चे कक्षा पाँचवी (5 वीं) मे जिला कुल्लू में अध्ययनरत हैं वे अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल, जिला- कुल्लू में कक्षा छठी (6th) के लिए अपने बच्चों का ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय की वैबसाइट (website) www.navodaya.gov.in व वेब लिंक https://cbseitms.rcil.nic.in/ के माध्यम से कर सकते हैं।
प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31.01.2023 है। परीक्षार्थी की जन्म तिथि 01.05.2011  से 30.04.2013 के बीच में होनी चाहिए ।
परीक्षा दिनांक 29-04-2023 को कुल्लू जिला के अलग–अलग परीक्षा केन्द्रों (Block Wise) में आयोजित की जाएगी। एक अभ्‍यर्थी को केवल एक बार जेएनवीएसटी के लिए आवेदन करने की अनुमति है।
पंजीकरण डेटा के सत्यापन के दौरान, यदि यह पाया जाता है कि अभ्‍यर्थी ने पिछले वर्षों में आवेदन किया था, तो अभ्‍यर्थी की उम्मीदवारी को खारिज कर दिया जाएगा। अस्वीकृति के संबंध में एसएमएस पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू के कार्यालय से दूरभाष न. 9418538510 पर किसी भी कार्यदिवस संपर्क कर सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *