छात्राओं की आत्म सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

बिलासपुर 

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वाहण में छात्राओं की आत्म सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा 22 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वाहण (जिला बिलासपुर ) के प्रधानाचार्य डॉ श्याम सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल अर्जुन देव ने स्थानीय पाठशाला की नवमी से 12वीं कक्षा की 104 छात्राओं को आत्म सुरक्षा व पुलिस कार्यप्रणाली के तहत अधिकारों व कर्तव्यों से अवगत कराया। प्रधानाचार्य ने शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण को आयोजित करवाने व पुलिस विभाग द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम को अमली जामा पहनाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर पवन ठाकुर, अश्वनी कुमार, वीरेंद्र गौतम, अरविंद चंदेल, संजीव, संदीप, मनोज धन्नाराम, रवि कुमारसंख्यान, विजय कुमार, श्यामलाल बुधराम, रविंद्र सिंह, लाल सिंह, सुभद्रा कुमारी, काजल गुरुदेव, कुलदीप सिंह, रामप्यारी, धर्म सिंह सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *