सुरभि न्यूज़
केलंग
जिला लाहौल स्पिति के लाहौल व उदयपुर मंडल में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र व जिला युवा सेवाएं व खेल विभाग के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए आज नेहरू युवा केन्द्र लाहौल के उपनिदेषक राम सिंह ने कहा कि इस दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलंग में स्वामी विवेकानन्द की शिक्षाओं पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला जाएगा तथा राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई जाएगी। राम सिंह ने कहा विभिन्न गांवों में युवा मंडल व महिला मंडलों के सहयोग से 13 जनवरी से 19 जनवरी तक लाहौल में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। युवा सप्ताह के दौरान 13 जनवरी को कोलांग में पारंपरिक लोक नृृत्य व समूहगान का आयोजन किया जाएगा। 14 जनवरी को शाशीन में सफाई अभियान तथा नरेगा पर सामूहिक वार्ता का आयोजन किया जाएगा। 15 जनवरी को युरनाथ में सफाई अभियान, 16 जनवरी को शान्शा में खेलकूद प्रतियोगिता तथा 17 जनवरी को लोअर केलंग में सदभावना रैली व प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। 18 जनवरी को उदयपुर में युवाओं द्वारा बनाई गई वस्तुओं की प्रर्दशनी लगाई जाएगी। 19 जनवरी को जिला मुख्यालय केलंग में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।