सुरभि न्यूज़
केलांग 17 जनवरी
नेहरू युवा केन्द्र केलांग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर प्रातः 6:00 बजे कड़ाके की ठंड के बावजूद भी प्रभात फेरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो की लोअर केलांग के महिला मंडल भवन से रास बिहारी चौक तक निकाली गई। जिसमें महिला मंडल के सभी महिलाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। कार्यक्रम में महिला मंडल लोअर केलांग की प्रधान कुमारी छिमेद डोलकर और नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक प्रताप चंद और नवांग नोरबू वह अन्य वॉलिंटियर्स भी मौजूद रहे।