सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी के आराध्य देव पशाकोट मंगर माह की पूर्णमाशी को अपने मूल स्थल मेठीवजगाण से निकल कर लगभग डेढ़ माह से घटी का भ्रमण करने के लिए निकले हुए हैं। गौरतलव है कि देव पशाकोट हर तीन साल बाद घाटी के भ्रमण पर निकल कर साथ लगते जोगिन्द्र नगर के कई गाँवों का भी भ्रमण के लिए जाते हैं घाटी में गाँव-गाँव का भ्रमण कर रहे देव पशाकोट का लोग पूजा अर्चना करने के साथ पूरे विधि विधान के साथ स्वागत कर रहे हैं। अपनी मन्नते पूरी होने पर खुश होकर गाँव के लोग अपने घर देवता निमन्त्रण देकर साथ आये देवलुयों के लिए भंडारे का आयोजन करते है। देव पशाकोट के दुमच ओम प्रकाश तथा वंसी लाल ने बताया कि देवता पशाकोट चौहर घाटी का भ्रमण करने बाद घटी के निचले क्षेत्र जोगिन्द्र नगर के कई गाँवों का भ्रमण कर करने के लिए निकल जायेंगे। देवादि देव पशाकोट के भ्रमण से देवता के जय जयकारा से समूची चौहार घाटी पूरी तरह देवमय हो गई।