सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 2 मार्च
उपनिदेशक पशुपालन डॉ विशाल शर्मा ने जानकारी दी कि पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके।
डॉ विशाल ने कहा कि कुल्लू जिले में वर्ष 2022-23 में गायों में कृत्रिम गर्भाधान के लिए 69300 गायों का कृत्रिम गर्भाधान का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से 31031 का लक्ष्य पूरा किया गया है।
इसी प्रकार 6278 बैलों की नसबंदी के लक्ष्य में से 3160 पूरा किया गया है अन्य पशुओं की नसबंदी का लक्ष्य 16000 रखा गया है तथा जिनमें से 9987 पूर्ण किए गए हैं। मुख एवं खुर रोग से बचाव के लिए 17770 पशुओं का टीकाकरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि पशुपालकों के लिए विभिन्न जानकारियों से सम्बंधित 116 जागरूकता शिविर लगाए गए हैं। एक सौ पचास प्रशिक्षण शिविर लगाए गए हैं तथा 16500 लाभार्थियों को उत्तम पशु पुरस्कार योजना के अंतर्गत 16500 लाभार्थियों 5 लाख रुपये के पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। बैकयार्ड पोल्ट्री स्कीम के अंतर्गत 36000 लाभार्थियों को चूजे वितरित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सालय सैंज का भवन जीर्ण शीर्ण होने के कारण वर्तमान में इस पशु चिकित्सालय का संचालन एक नए भवन में किया जा रहा है। पुराने भवन को गिराने सम्बंधि ओपचारिताएँ पूरी के जा रही है ताकि इसे गिरा कर नए भवन का निर्माण किया जा सके।