सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
निरमंड क्षेत्र के अंतर्गत श्रीखंड स्पोर्ट्स क्लब चायल द्वारा शिवरात्रि क्रिकेट कप श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिसमें शिवरात्रि कप का ताज क्रेकर बॉय कलोंट के नाम रहा। समापन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन समारोह में कांत कृष्ण ठाकुर महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
विशेष अतिथि के तौर पर घनश्याम ठाकुर उपाध्यक्ष बीसीसी आनी, निरत ब्रामटा अध्यक्ष कांग्रेस जॉन बागीपुल, डॉ.हुकम ठाकुर महासचिव बागीपुल कांग्रेस जोन, चुनी पांडे अध्यक्ष एस. सी. मोर्चा आनी सहित सुरेंद्र व हीरा लाल आदि मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति पेश की। जिसमे अन्नपूर्णा स्वयं सहायता समूह ठारला लोकनृत्य में विजेता रही और महिला मंडल जुआगी उप विजेता रही। मुख्यातिथि कांत कृष्ण ने विजेता व उपविजेता रही टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया।