भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व फोरलेन संघर्ष समिति के साथ उपायुक्त कुल्लू ने की बैठक

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

कुल्लू 17 अप्रैल

उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय उच्च मार्ग से संबंधित विभिन्न मुद्दों  को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व फोरलेन संघर्ष समिति के साथ एक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को बैठक में लिए गए निर्णय का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के साथ टारिंग व अन्य कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये।

 बैठक में कुल्लू उपमंडल के देवधार में राष्ट्रीय राज  मार्ग पर हो रहे भूस्खलन को लेकर  भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने बताया कि स्थल का आईआईटी रोपड़ की टीम ने निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है। इस स्थान को रिटेनिंग वॉल लगाकर सुदृढ़ किया जाएगा तथा पानी की निकासी का विशेष प्रबंध किया जाएगा ताकि भविष्य मे भूस्खलन को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि इस का प्राक्कलन इस माह के अंत तक तैयार कर लिया जाएगाl

उपायुक्त ने रिटेनिंग वाल का कार्य 15 जून से पूर्व शुरू करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर क्लाथ में भूस्खलन के मामले को उठाते हुए मनाली के विधायक भुबनेश्वर गौड़ ने कहा कि क्लाथ में भूस्खलन से स्थानीय लोगों के बगीचों को भारी नुकसान हुआ है तथा यहां पर भी शीघ्र रिटेनिंग वॉल लगाई जाए। उपायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को इन दोनों स्थानों पर शीघ्र रिटेनिंग वॉल लगाने के निर्देश दिए ताकि बरसात सीजन आरंभ पूर्व कार्य पूर्ण किया जा सके।

 उपायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को चिह्नित  5 स्थानों पर फुट ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर गेमन पुल  से मनाली तक राजमार्ग के किनारे नालियां बनाने के तथा चिन्हित स्थानों पर हाईवे लाइट ब्लिंकर लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कन्याल चौक पर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज बनाने की संभावनाएं तलाशने तथा मनाली में फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की संभावनाएं तलाशने के साथ वोल्वो बस स्टैंड मनाली के सामने लैंड स्लाइड गैलरी निर्माण करने को कहा। उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे वे साइड सुविधाएँ क्रियाशील बनाने के साथ एनएच के किनारे विभिन्न साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने  बस स्टॉप, रेन शैल्टर  व अन्य सुविधाएं सृजित करने के लिए कहा।

बैठक मे विधायक भुबनेश्वर गौड़ व फोरलेन संघर्ष समिति द्वारा एनएचएआई द्वारा निर्धारित सुविधाएं न दिये बिना ही टोल टैक्स बसूलने का मामला उठाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *