सुरभि न्यूज़
लारजी/कुल्लू
राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत एनएचपीसी के पार्बती-III पावर स्टेशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कुल्लू के सहयोग से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें पावर स्टेशन के कार्मिकों को आग से होने वाली वाली दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए गए।
इस मॉक ड्रिल में प्रशांत सिंह, प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक के नेतृत्व में फायर स्टेशन, लारजी व होम गार्ड, कुल्लू की टीम ने अग्नि सुरक्षा के विभिन्न उपकरणों के प्रयोग की भी विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान पावर स्टेशन के समूह महाप्रबंधक (सिविल) कोमल कुमार, महाप्रबंधक (विद्युत) कबिराज नायक सहित पावर स्टेशन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनिय है कि पावर स्टेशन में यह आयोजन 14-20 अप्रैल, 2023 तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत किया गया।