ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन का वार्षिक नाट्योत्सव कुल्लू रंग मेला 5 से 9 जुलाई तक कला केन्द्र कुल्लू में किया जायेगा आयोजित 

Listen to this article

सुरभि न्यूज ब्यूरो
कुल्लू
स्थानीय संस्था ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन का वार्षिक नाट्योत्सव ‘कुल्लू रंग मेला’ 5 से 9 जुलाई 2023 तक कला केन्द्र कुल्लू में मनाया जाएगा। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू व ज़िला सांस्कृतिक परिषद् कुल्लू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे इस पांच दिवसीय नाट्योत्सव में प्रतिदिन शाम 8 बजे एक नया नाटक प्रस्तुत किया जाएगा और प्रत्येक नाटक की अवधि एक घण्टे की होगी। 5 जुलाई की शाम विष्वविख्यात नाटककार मौलियर के विख्यात हास्य नाटक ‘बिच्छू’ की प्रस्तुति से रंग मेले का आग़ाज़ होगा जबकि 6 जुलाई की शाम डॉ देवकन्या ठाकुर की कहानी पर आधारित नाटक ‘मोहरा’, 7 जुलाई को मुंशी प्रेम चन्द की कहानी आधारित ‘बूढी काकी’, 8 जुलाई को केहर सिंह ठाकुर द्वारा लिखित नाटक ‘लोकमान्य तिलक’ तथा नाट्योत्सव का समापन केहर सिंह ठाकुर द्वारा अभिनीत व निर्देशित और भारत के विभिन्न शहरों में सफलतापूर्वक प्रस्तुत किए गए नाटक ‘मैं मनोहर सिंह हूँ’ के प्रस्तुतिकरण से होगा। सभी नाटक ऐक्टिव मोनाल संस्था के कलाकारों द्वारा ही प्रस्तुत किए जाएंगे और सभी नाटकों का निर्देशन केहर सिंह ठाकुर का ही रहेगा। नाट्योत्सव निर्देशक व संस्था के अध्यक्ष केहर सिंह ठाकुर का कहना है कि नाट्योत्सव के सभी तैयारियां लगभग पुरी हो गई हैं और सभी कलाकार इसे सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *