-कहा चहेतों को लाभ देने की मंशा से आनी विस से उखाड़े जा रहे टेंट
-जबकि सुंदर सिंह के अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुई किसी पर कोई कार्यवाही।
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी के विधायक लोकेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया है कि कुल्लू के विधायक एवं प्रदेश सरकार में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर द्वारा दोहरा मापदंड अपनाकर आनी विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर द्वारा आनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान पर्यटन स्थल जलोड़ी दर्रे और श्रीखण्ड यात्रा के रास्ते मे अस्थायी टेंट, ढारे लगाकर रोजी रोटी कमा रहे लोगों को उखाड़ फेंकने के तुगलकी फरमान यह कहकर जारी कर दिए गए कि इन लाल, हरे, नीले, पीले टेंटों से कोई पर्यटक कैसे आएगा। जबकि उनके अपने विधानसभा क्षेत्र में कई पर्यटन स्थलों में न ही रंग बिरंगे टेंट उखाड़े गए न ही कोई कार्यवाही हुई है।
हालांकि लोकेन्द्र कुमार ने कहा कि वे किसी को भी उजाड़ने के पक्षधर न थे न हैं और न भविष्य में रहेंगे, लेकिन सीपीएस सुंदर सिंह द्वारा आनी विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ यह दोहरा मापदंड आनी विधानसभा क्षेत्र की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
लोकेन्द्र कुमार ने कहा कि सीपीएस के आदेशों के बाद जलोड़ी दर्रे पर सात दशकों से गुजर बसर कर रहे आनी विधानसभा क्षेत्र की खनाग, लझेरी, फनौटी, टकरासी आदि पंचायतों के बुजुर्गों, युवाओं को उखाड़ फेंका है।
जबकि जलोड़ी दर्रे पर करोडों की लागत से इको फ्रेंडली नेचर इंटरप्रिटेशन कम सर्विस सेंटर का निर्माण कर दिया गया। जिसकी एक एक दुकान का किराया इतना ज्यादा है कि उसे आम आदमी की पहुंच से बाहर कर दिया गया है।
सीपीएस द्वारा सिर्फ और सिर्फ अपने चहेतों को लाभान्वित करने की मंशा से ही इन गरीबों के टेंट उखाड़े गए हैं। जिसे कम से कम में बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा।
विधायक लोकेन्द्र कुमार ने कहा कि जल्द ही उजड़े हुए युवा, बुजुर्ग लोगों के साथ बैठक कर लामबंद किया जाएगा और सरकार के समक्ष गुहार लगाई जाएगी। साथ ही उन्होंने ने चेताया कि अगर सरकार न मानी और जरूरत पड़ी तो संघर्ष की राह पकड़ ली जाएगी।