सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी खंड की कुंगश् पंचायत के कुंगश् का तीन दिवसीय बीस आषाढ़ मेला मंगलवार को स्थानीय अराध्य पनेउई नाग और मांहूनाग देवता के आगमन के साथ शुरू हो गया। ईष्ट देवताओं ने शोभा यात्रा के द्वारा लोगों को दर्शन दिए और उन्हें आशीर्वाद दिया। स्थानीय मेला कमेटी ने अतिथि देवताओं का देव परम्परा अनुसार भव्य स्वागत किया। मेले के शुभारंभ अवसर पर आनी विस क्षेत्र के विधायक लोकेन्द्र कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया और क्षेत्रवासियों को मेले की शुभकामनाएं दी।
विधायक लोकेंद्र कुमार ने पंचायत मुख्यालय कुंगश में जिम खोलने की घोषणा की। इससे पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अमर ठाकुर ने क्षेत्र में सिंचाई योजना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण, तेशन-शा-डगान नाला सड़क को विधायक प्राथमिकता में डालने, विश्राम गृह पनेऊ भवन निर्माण और आनी में निर्माणाधीन सब्जी मंडी बनाने पर पूर्व भाजपा सरकार का आभार प्रकट किया।
इस दौरान स्थानीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, जेपीएन पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, महिला मंडल बगाश, मलोरी बाग तथा खनेऊल ने रंगारंग सांस्कृतिक पेश कर मन मोहा। मेले मे दो सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के लोक गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।
इस अवसर पर विधायक लोकेंद्र कुमार के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष अमर ठाकुर, भाजयुमो अध्यक्ष वेद ठाकुर, शक्ति केन्द्र अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा,मेला कमेटी अध्यक्ष राकेश ठाकुर, उपाध्यक्ष विनय ठाकुर, सचिव प्रताप शर्मा, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कायथ, संदीप चौहान, हरिकृष्ण ठाकुर, योगेश चौहान, लच्छी राम, दिनेश कायथ, यशपाल, अनिल कायथ, हरपाल ठाकुर, धर्मवीर, पंकज, हरपाल, सनी, शांता कुमार, संतोष तथा रजनीश सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।