सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जिला कुल्लू के पुलिस थाना भुंतर ने चोरी कि हुई स्विफ्ट कार व मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि हरीश ठाकुर निवासी भाटग्रां डाकघर पिपलागे जिला कुल्लू की शिकायत पर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात होने पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जिस पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुये एक युवक को चोरीशुद्दा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी की पहचान फरमान पुत्र असलम निवासी गाँव व डाकघर चिलकाना, उत्तर प्रदेश उम्र (19 वर्ष) के तौर पर हुई है।
एक अन्य मामले में पुलिस थाना भुंतर में शिकायतकर्ता अनील कुमार अत्री हाल ब्रान्च मैनेजर महिन्द्रा शो-रुम हाथीथान की शिकायत पर एक स्विफ्ट गाड़ी की चोरी की वारदात होने पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुये आरोपी कर्मु पुत्र मोहनी निवासी मंगरोल डाकघर कंडी ज़िला चंबा उम्र (41 वर्ष) को चोरीशुद्दा गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है।