सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल घाटी में गत दिनों हुई भारी बारिश के लगभग चार दिनों बाद भी घाटियो के अधिकांश सड़क मार्ग बहाल ही नहीं हो पाए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग ने दोनों घाटियों को जोड़ने वाला बरोट-घटासनी अबरुद्ध हुए मुख्य सड़क मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह बहाल कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के उपमंडल झटिंगरी के सहायक अभियंता रूप लाल तथा लोक निर्माण विभाग के उपमंडल बीड के अंतर्गत आने वाले छोटाभंगाल घाटी में तैनात कनिष्ठ अभियंता मुनीष सूद ने बताया कि घाटियों के सभी अबरुद्ध हुए सड़क मार्गो को बहाल करने के लिए एक से दो जेसीबी मशीनों को कार्य के लिए लगा दिया है और बहुत जल्द ही यातायात के लिए बहाल कर दिए जाएंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारड़ी के प्रधानाचार्य अमीं चन्द ठाकुर ने बताया की भारी बारिश के कारण लंबाड़ग नदी के पानी के रौद्र रूप ने लमबाडग नदी के समीप में स्थित उनकी पाठशाला का खेल का मैदान 25 प्रतिशत पानी में समा गया है । जिसकी सूचना उन्होंने उच्चाधिकारियों को भी दे दी है। तहसील मुल्थान के तहसीलदार पीसी कौंडल ने बताया कि मुल्थान तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव दयोट शिव राम की एक खच्चर ल्हासे की चपेट में आने से मौत के घाट उतर गई है। जिस कारण उसका लगभग पच्चास हज़ार रूपए का नुक्सान ही गया है । वही तहसीलदार पीसी कौंडल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही स्थानीय पटवारी को जायज़ा लेने के लिए मौके पर भेज दिया है। नुक्सान की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।