सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
वृक्ष हमारे मित्र हैं और धरा के श्रृंगार हैं । राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के विद्यार्थी प्रतिवर्ष न सिर्फ वृक्षारोपण करते हैं अपितु वन संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मेरी माटी मेरा देश थीम के अंतर्गत वन विभाग चवाई के सौजन्य से राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के एनएसएस. सिराज इको क्लब, स्काउट एवं गाइड तथा एनसीसी के स्वयंसेवियों ने देवदार तथा शेगुल प्रजाति के 100 पोधों का रोपण पाठशाला के साथ लगते शरणधार जंगल में खाली वन भूमि में किया।
उपप्रधानाचार्य रणधीर ठाकुर ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी तथा एक एक पौधा अपने नाम करने तथा उसकी उचित देखभाल करने की अपील की। वन विभाग से वन रक्षक रीना ठाकुर ने सभी स्वयंसेवियों का वृक्षारोपण हेतु उचित मार्गदर्शन किया।
वृक्षारोपण के उपरांत सभी स्वयंसेवियों को एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता वेद प्रिया जम्बाल द्वारा अल्पाहार प्रदान किया गया। वृक्षारोपण में पाठशाला के प्रवक्ता नरेश ठाकुर, कुन्दन शर्मा, वेद प्रकाश तथा इको क्लब प्रभारी रणजीत ठाकुर सहित अन्य कई स्वयं सेवी मौजूद रहे।