सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा खुन्न में बुधवार को बैंक के शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ने स्टाफ के साथ विजय कुमार को दो लाख़ का मुआवज़ा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रदान किया।
शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि प्रताप सिंह सुपुत्र नारायण दास निवासी गाँव जडार डाकघर खुन्न तहसील आनी जिला कुल्लू ने उनके बैंक में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा करवा रखा था और हाल ही में उनकी ढांक से गिरने पर मौत हो गयी थी।
जैसे ही उन्हें ज्ञात हुआ तो बैंक द्वारा विजय कुमार को नमित के रूप में दो लाख की राशि प्रदान की गयी। बैंक प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया की सभी पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (20 रूपये वार्षिक) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (436 रूपये वार्षिक) और अटल पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहिए. क्योंकि मनुष्य का जीवन अनिश्चितता और जोखिमों से भरा हुआ है।
उन्होंने सभी से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है ताकि अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके।