सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमला, 2 सितम्बर
शैमरॉक रोजेस स्कूल कच्ची घाटी शिमला में ग्रैंड पैरेंट्स डे काली बाड़ी मंदिर हाल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ग्रैंड पैरेंट्स डे के आयोजन में मुख्य अतिथि शिमला शहर के मेयर सुरेंद्र चौहान तथा कच्ची घाटी पार्षद किरण शर्मा उपस्थित रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य प्रिती चुटटानी कहा कि ग्रैंड पेरेंट्स डे दादा-दादी व नाना-नानी का दिन होता है। दादा-दादी व नाना-नानी बच्चो कें सबसे पहले अघ्यापक होते हैै जो अच्छे संस्कार व शिक्षा देते है। उम्र के हिसाब से हमारे घरों में सबसे अनुभवी होते हैं इसलिए जिंदगी जीने के जितने अनुभव बच्चों के साथ सांझा करते है उससे बच्चों मनोबल बढता है तथा मानसिक विकास होता है।
आज हमारे दादा-दादी व नाना-नानी को कुछ नहीं चाहिए वह भी हमारी पीढ़ी के साथ चलने की कोशिश करना चाहते हैं। वह आदर सम्मान से अपने बच्चों के साथ वक्त बिता पाए, इसी उद्देश्य के साथ दुनिया भर में ग्रैंड पैरेंट्स डे मनाया जाता है। इसी उद्देश्यों से अक्टूबर 1979 को ग्रैड पेरेंट्स डे घोषित कर मनाने की शुरूआत की गई। सबसे पहले एजयूके नाम की एक चौरिटी ने 1990 ग्रैंड पैरेंट्स डे मनाया था। शैमरॉक रोजेस स्कूल कच्ची घाटी के सभी छात्रों के दादा-दादी व नाना- नानी ने कालीबाड़ी मंदिर हाल में बड़े धूमधाम के साथ ग्रैंड पेरेंट्स डे बनाया, जिसमें स्कूल के छात्रों ने दादा-दादी व नाना नानी को उपहार दिए वही दादा-दादी व नाना-नानी ने भी बच्चों को उपहार दिए।
कृपया खबर को जरुर शेयर करें