आनी के प्रधानाचार्य अमर चौहान को उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए आज राज्य शिक्षक पुरस्कार से किया जायेगा सम्मानित

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
सी आर शर्मा, आनी 
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान को सम्मानित किया जायेगा, जो विद्यालय व क्षेत्र के लिए  बेहद गौरव व खुशी की बात है।
राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी होने के उपरांत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के समस्त शैक्षिक व गैर शैक्षिक कर्मचारी वर्ग .विद्यालय प्रबंधन समिति. विद्यार्थियों तथा अभिभावकों सहित पूरे आनी क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई है।
आनी क्षेत्र की बैहना पंचायत के तिहनी गाँव के निवासी अमरचंद चौहान ने बतौर प्रवक्ता इतिहास अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने के उपरांत वर्ष 2011 में  प्रधानाचार्य के रूप में अपनी सेवाएं आरंभ की।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुहरी तथा दलाश में अपनी बेहतरीन सेवाएं देने के उपरांत वर्ष 2016 में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में अपनी उपस्थिति दी।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में अपने 7 वर्ष के कार्यकाल के दौरान अमरचंद चौहान ने अपनी कार्यशैली से पाठशाला को एक नए मुकाम पर पहुंचाया। पाठशाला ने शैक्षिक तथा सह शैक्षिक दोनों क्षेत्रों में न सिर्फ जिला स्तर अपितु राज्य स्तर पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है।
वर्ष 2022 में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के लोक नृत्य दल ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पाठशाला का परिणाम जहां प्रतिवर्ष उत्कृष्ट रहा तो वहीं  पाठशाला के विद्यार्थियों ने बोर्ड मेरिट सूची में भी अपना स्थान बनाया है।
पाठशाला से प्रतिवर्ष नीट, जेई मेन्स, प्रशासनिक सेवा, न्यायिक सेवा, पुलिस तथा  फौज सहित प्रत्येक क्षेत्र में विद्यार्थी चयनित होते रहे हैं । क्षेत्र  के कई सरकारी पाठशालाओं में जहां नामांकन में कमी दर्ज की जा रही है तो वहीं अमर चौहान के कार्यकाल के दौरान आनी विद्यालय में प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के नामांकन में वृद्धि हुई है।
पाठशाला में स्मार्ट क्लासरूम के साथ-साथ कोविड काल तथा आपदाओं के समय विद्यार्थियों को चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाती है। अमरचंद चौहान ने जहां पाठशाला के निर्माण कार्यों में तेजी लाई है तो वही पाठशाला के अतिरिक्त अन्य सरकारी व सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से अपनी सहभागिता को बरकरार रखा है।
अमरचंद चौहान जहां वर्तमान में खंड परियोजना अधिकारी का कार्य वखूबी निभा रहे हैं तो वहीं उन्होंने अपने दोनों बेटों की शिक्षा सरकारी विद्यालय में कार्रवाई जो कि वर्तमान में एक विशेषज्ञ डॉक्टर के रूप में सूबे के बड़े अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अमरचंद चौहान वास्तविक रूप से राज्य शिक्षक पुरस्कार के सही दावेदार हैं। आनी क्षेत्र  को ऐसे प्रतिभाशाली शिक्षक पर नाज है।
कृपया समाचार को जरुर शेयर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *