- सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 7 सितंबर
पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने नशे के तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एक व्यक्ति से अंग्रेजी शराब की 48 बोतल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाना कुल्लू पुलिस टीम ने गश्त के दौरान पीरडी में एक गाड़ी (HP 01K 5210) की तलाशी ली गईं तो गाड़ी की डिक्की से 04 पेटी रॉयल स्टैग (48 बोतल) अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
आरोपी की पहचान गाड़ी चालक धर्मेन्द्र सिंह (41 वर्ष) निवासी नथान डाकघर भेखली के तौर पर हुई है।
पुलिस ने आरोपी पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
रास्ता रोकने एवं मारपीट का मामला
एक अन्य मामले में पुलिस थाना बंजार के अंतर्गत रास्ता रोकने एवं मारपीट का एक मामला पंजीकृत हुआ है। शिकायतकर्ता प्रिय दर्शन निवासी गाँव कुराहधार डा0 बाहू तह0 बन्जार ने रमेश कुमार व उसके पुत्र अलवरट निवासी गाँव कुराहधार के विरुद्ध रास्ता रोकने व मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।