सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 8 सितंबर
जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत कुल्लू पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा करते हुए मनाली में चार युवकों को 21.12 ग्राम चिता के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना मनाली की पुलिस टीम ने गोम्पा रोड मनाली में गश्त के दौरान तीन युवकों की कब्जे से 16 ग्राम चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया है।
तीनो आरोपियों की पहचान विक्रम सिंह (46 वर्ष) पुत्र सरदार मन मोहन सिंह निवासी मकान न0 18/2641, गली न0 1, भाई महज रोड़, कोटमित सिंह, तरन तारन रोड़ नजदीक रेलवे क्रासिंग अमृतसर पंजाव, कपिल (30 वर्ष) पुत्र प्रेमनाथ निवासी मकान न0 822, गली न0 3, कोटमित सिंह, तरन तारन रोड़ अमृतसर पंजाव व सतनाम सिंह (21 वर्ष) पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गली न0 1, भाई महज रोड़, कोट मीत सिंह, तरन तारन रोड़ अमृतसर पंजाव के तौर पर हुई है।
एक अन्य मामले में मनाली पुलिस ने गश्त के दौरान डीएवी स्कूल रांगड़ी के समीप एक युवक के कब्जे से 5.12 चिट्टा बरामद कर गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरवन्त सिंह उर्फ गुरी (29 वर्ष) पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी गांव व डाकघर नसेहरा पनुआ तहसील व जिला तरनतारन, पंजाब के तौर पर हुई है।
चारों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा। आगामी जांच ज़ारी है।









