सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमला, 8 सितंबर
शिमला के ठियोग में आज सुबह शिमला से थरोच जा रही हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस लेलूपुल में पलट गई। हादसे में करीब 14 सवारियों को चोटें आई है। घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार HP 03-6127 नंबर बस शिमला से थरोच जा रही थी, जो अनियंत्रित होकर सैंज के लेलूपुल के साथ ड्रेनेज में पलट गई। यदि यह बस सड़क से बाहर की और पलटी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पहाड़ी की और पलटने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस में करीब 35 लोग सवार थे। बस पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को बस से बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल ले जाया गया।
सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के असल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।