सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
बैजनाथ के विधायक व प्रदेश सरकार के मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल छोटाभंगाल घाटी के दौरे पर पहुंचे। मुल्थान में पहुंचते ही मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल का मुल्थान सहित अन्य पंचायतों से आए प्रतिनीधियों तथा स्थानीय जनता द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
उनके मनोरंजन के लिए स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने मुल्थान पंचायत की ओर से पांच लाख रूपये की लागत से कोमन सेंटर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान में लगभग 14 लाख रूपये से निर्मित परीक्षा हाल तथा एक कमरे का शुभारंभ किया।
उसके उपरांत किशोरी लाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुल्थान पंचायत में 50 लाख रूपये के विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि छोटा भंगाल घाटी में विकास की कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। घाटी में आज तक जितने विकास कार्य हुए हैं वे सभी मात्र कांग्रेस की ही देन है।
उन्होंने कहा कि छोटाभंगाल घाटी की सभी सात पंचायतों व लोकमित्र केन्द्रों में एक करोड़ दस लाख रूपये के विकास कार्य चल रहे हैं। इसके साथ – साथ उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान मुल्थान के पुस्तकालय के लिए दो लाख रूपये तथा महाविद्यालय मुल्थान के पुस्तकालय के लिए 50 हज़ार रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने रंगारंग कार्यक्रम करने वाली पार्टी को विधायक नीधि से 11 हज़ार रूपये देने की भी घोषणा की।
इस मौके पर उनके साथ बैजनाथ विकास खंड अधिकारी राकेश पटियाल, मुल्थान के तहसीदार पीसी कौंडल, महाविद्यालय मुल्थान के प्राचार्य डाक्टर भाग सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्था के प्रधानाचार्य संजय ब्यास, राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित अध्यापक लाल चन्द शास्त्री, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान के प्रधानाचार्य ब्यास देव, बैजनाथ के युकां अध्यक्ष रविन्द्र राव, महासचिव अमित शर्मा, कांग्रेस अध्यक्ष व मुल्थान पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार उर्फ गुड्डू, उपाध्यक्ष सुदर्शन कुमार, सन्तोष कुमार, मुल्थान पंचायत की प्रधान दुर्गेश, लोआई पंचायत के प्रधान सुरिंद्र कुमार, लोआई पंचायत के उपप्रधान तिलक ठाकुर, बैजनाथ मंडल कांग्रेस के उपाध्यक्ष रूप चंद, कोठी कोहड़ पंचायत की प्रधान रक्षा देवी, उपप्रधान रणजीत सिंह, पूर्व प्रधान इंद्र सैन, पोलिंग पंचायत के उपप्रधान छांगा राम, स्वाड़ पंचायत की प्रधान गुड्डी देवी, उपप्रधान एस के ठाकुर, बड़ा ग्रां पंचायत के उपप्रधान राज कुमार, प्राकम चंद, रोशन लाल, मेहर सिंह, राम लाल, राकेश कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।