सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी की बरोट पंचायत के अंतर्गत आने वाली ठंडी गोलाई पर युवक मंडल, महिला मंडल तथा ग्राम सुधार कमेटी के सौजन्य से गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले में तीन अक्तूबर को पहली सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामपुर के निवासी व प्रदेश के प्रसिद्ध लोकगायक राजठाकुर ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सांस्कृतिक संध्या में लोकगायक राज ठाकुर ने अपनी मधुर आवाज़ से हिंदी, पहाड़ी तथा पंजाबी गीतों की झड़ी लगाकर खूब धमाला मचाया।
इस दौरान राज ठाकुर ने लोभ लागा तेरा गे बांकी पड़ोसणे, शैले लागी कोमन्दी शुणे झेंचिए, रेसी जो देणी पालकी दिले रामा वे घोड़ा, पता पानो रा हो मेरी गंगीए, चेहरा क्या देखते हो दिल में उतर कर देखो न, तुझे देख मेरा मेरा दिल धड़के, दिल ले गई कुड़ी पंजाब दी आदि गीत गाकर पंडाल में उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।
इससे पूर्व जोगिन्द्र जगर के बुनाड़ से आई उभरती हुई लोक गायिका शोभा ठाकुर, कटौला के पवन ठाकुर, चौहार घाटी के थल्टूखोड़ के निवासी उभरते हुए लोक गायक श्याम सिंह, ढरांगन गाँव के निवासी कमलेश कुमार तथा छोटाभंगाल घाटी के गाँव दयोट के रवि ठाकुर ने भी एक से बढ़कर एक गीत गाकर दर्शकों से तालियाँ भी बटोरी।
इस सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय बीडीसी सदस्य कृष्ण कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। युवक मंडल बरोट, महिला मंडल तथा ग्राम सुधार कमेटी के सदस्यों ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। युवक मंडल बरोट के अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह, टोपी तथा मफलर देकर सम्मानित किया।
उनके साथ आई उनकी धर्म पत्नी सावित्री देवी तथा बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर को युवक मंडल बरोट द्वारा सम्मानित किया गया। मेले के सफल आयोजन के लिए मुख्यातिथि कृष्ण कुमार ने मेले के आयोजकों को अपनी ओर से 15 हज़ार रूपये, महिला मंडल बरोट के लिए 3 हज़ार रूपये की धनराशि नगद प्रदान की तथा कला मंच के निर्माण के लिए 50 हज़ार रूपये देने की घोषणा की।