सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलांग, 5 अक्तूबर
उप मुकेश मुकेश आग्निहोत्री ने देश की दूसरी सबसे ऊंचाई से गुजरने वाली रैली ऑफ हिमालयज को सिस्सू हेलीपेड से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस रैली में 51 बाइकर और 24 वाहन चालक हिस्सा ले रहे हैं। रैली में हिमाचल के अलावा देश के अन्य रज्योंऔर विदेशों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
इससे पहले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने स्पोर्ट्स कार में 150 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से सफर कर स्पीड का लुत्फ उठाया। यह रैली पहले दिन सिस्सू से वाया कोकसर, ग्राम्फू, छतडू, बातल और कुंजम दर्रा होकर काज़ा पहुंचेगी। दूसरे दिन काज़ा, हिक्किम, लँगजा, डेमुल और दुनिया के सबसे ऊंचे गांव कॉमिक पहुंचेंगे। अंतिम दिन यह रैली काज़ा से मनाली रवाना होगी।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहाँ की रैली के सफल आयोजन के लिए लाहुल स्पीती प्रशासन आयोजकों को हर सम्भव मदद देगी। उप मुख्यमंत्री ने
आयोजकों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।
स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने स्वागत संबोधन करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री महोदय लाहौल एवं स्पीति के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इन्होंने दोनों योजनाओं की आधारशिला रखने के लिए उप मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान, ज़िला परिषद अध्यक्षा अनुराधा राणा, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालसन, उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, मुख्य अभियंता जल शक्ति विभाग उपेन्द्र वैद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।