मुख्य मंत्री कन्या दान एवं शगुन योजना में बेटियों की शादी में मददगार बन रही प्रदेश सरकार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

जोगिन्दर नगर, 06 अक्तूबर

हिमाचल प्रदेश सरकार गरीब व जरूरतमंद बेटियों की शादी में मददगार बन रही है। प्रदेश सरकार मुख्य मंत्री कन्यादान तथा शगुन योजनाओं के माध्यम से बेटियों के हाथ पीले करने में आर्थिक तौर पर मदद प्रदान कर रही है। ये दोनों योजनाएं हमारे समाज के ऐसे गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए बेटी की शादी में न केवल एक शगुन का काम कर रही हैं बल्कि महंगाई के इस दौर में ऐसे परिवारों के लिए आर्थिक तौर पर सहारा भी प्रदान कर रही हैं।
इन्ही योजनाओं के माध्यम से जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चौंतड़ा ब्लॉक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 81 पात्र बेटियों की शादी पर प्रदेश सरकार ने 29 लाख 71 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है जबकि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 29 मामलों में 10 लाख 59 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा चुकी है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में लाभान्वित 81 बेटियों की बात करें तो मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के तहत 23 पात्र बेटियों को 11.73 लाख रुपये जबकि शगुन योजना के माध्यम से 58 बेटियों को 17.98 लाख रुपये की मदद शामिल है। जबकि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक लाभान्वित 29 पात्र बेटियों में मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के तहत 8 बेटियों को 4.08 लाख रुपये जबकि शगुन योजना के माध्यम से 21 बेटियों को 6.51 लाख रुपये की आर्थिक सहायता शामिल है। इस तरह महंगाई भरे दौर में बेटी की शादी में हिमाचल प्रदेश सरकार मुख्य मंत्री कन्यादान तथा शगुन योजनाओं के माध्यम से गरीब परिवारों की बेटी की शादी में सहारा बनकर खड़ी हो रही है। सरकार की इस आर्थिक मदद से न केवल गरीब परिवारों को बेटी की शादी की चिंता कम हो रही है बल्कि समाज में बेटियों के प्रति सोच में भी जहां व्यापक बदलाव देखा जा रहा है तो वहीं हमारी बेटियों का मान सम्मान भी बढ़ा है।
योजनाओं की क्या है पात्रता की शर्तें

मुख्य मंत्री कन्या दान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जहां परिवार की समस्त स्रोतों से आय 50 हजार रुपये वार्षिक से अधिक न हो। बेटी के पिता की मृत्यु हो गई हो या फिर शारीरिक या मानसिक तौर पर आजीविका कमाने में असमर्थ हो। इसके अलावा परित्यक्ता तलाकशुदा महिलाओं की पुत्रियां, जिनके संरक्षक की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक न हो। साथ ही शादी के समय बेटी की आयु 18 वर्ष जबकि दूल्हे की आयु 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए। ऐसे पात्र परिवारों को बेटी का शादी पर सरकार 51 हजार रुपये बतौर आर्थिक मदद प्रदान करती है।
इसी तरह शगुन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार गरीबी रेखा से नीचे या बीपीएल सूची में चयनित होना चाहिए। इस योजना के तहत आय प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं होती है। पात्र परिवार को सरकार बेटी की शादी में 31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
कैसे करें आवेद

पात्र परिवार इन योजनाओं का लाभ बेटी की शादी के 6 माह पहले या फिर शादी के 6 माह बाद तक ले सकते हैं। इसके लिए उन्हे 6 माह पहले संबंधित पंचायत प्रधान से शादी निर्धारित होने का प्रमाणपत्र तथा जबकि शादी होने के 6 माह तक विवाह प्रमाणपत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के आवेदन करना होगा। मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जबकि शगुन योजना के लिए ऑफ लाइन आवेदन करना होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका या बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) चौंतड़ा बी.आर. वर्मा का कहना है कि मुख्य मंत्री कन्यादान व शगुन योजनाओं के तहत चौंतड़ा विकास खंड में वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 81 बेटियों की शादी पर सरकार ने 29 लाख 71 हजार रुपये का शगुन दिया है। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान इन दोनों योजनाओं के तहत अब तक कुल 29 मामलों में 10 लाख 59 हजार  रुपये की आर्थिक मदद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के तहत 51 हजार जबकि शगुन योजना के माध्यम से 31 हजार रुपये की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *