सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
निरमंड, 12 अक्तूबर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग में जल्द 6 हजार पद भरेगी। इसके लिए कवायद जारी है और शिक्षकों की तैनाती दूर दराज के क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार कर की जाएगी। इसके अलावा जिन शिक्षण संस्थानों में स्टाफ की कमी होगी उन शिक्षण संस्थानों में भी प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों की तैनाती होगी।
निरमंड खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागीपुल में विभिन्न स्कूलों के जिला स्तरीय अंडर 19 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।
उन्होंने स्कूल में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षण कार्य में गुणवत्ता लाने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा करीब 6 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए स्वीकृत पदों में से 2252 पद बैचवाइज आधार पर भरे जाएंगे। इसी तरह तीन हाजर से ज्यादा पदों को सीधी भर्ती के आधार पर चयन आयोग के माध्यम से भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि चयन आयोग के तहत इन भर्तियों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा। उन्होंने कॉलेज में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संकल्प को दोहराया और कहा कि उन्होंने 143 सरकारी कॉलेज में प्रिंसिपल सहित अन्य प्राचार्यों के पद भरे हैं और उन्हें विभिन्न कॉलेजों में तैनाती दी है। आनी कॉलेज में भी इसके तहत पद भरे गए। उन्होंने निरमंड कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात भी कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने युक्तिकरण के माध्यम से 455 से अधिक स्कूलों में अध्यापकों की तैनाती की है जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई सुचारू हो सकी है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में भी उनका प्रयास रहेगा कि सभी शिक्षण संस्थानों में स्टाफ की कमी को दूर किया जाएगा।