मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुल्लू जिला के उपायुक्त आशुतोष गर्ग तथा छः अन्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो 
कुल्लू, 14अक्तूबर
शिमला में अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुल्लू जिला के उपायुक्त आशुतोष गर्ग तथा छः अन्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने कुल्लू जिला के तीन स्कूलों को आपदा प्रबंधन को लेकर प्रभावी मॉडल प्रस्तुत करने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मौहल, शहीद बालकृष्ण स्कूल ढालपुर तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर को सम्मानित किया गया।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग सहित जिन छः अधिकारीयों को ज़िला में गत वर्षा ऋतु के दौरान आई आपदा के समय बेहतर आपदा  प्रबन्धन  व राहत व वचाव कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
इनमें पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा, गैर सरकारी संस्था टीम सहभागिता, सैंज के तहसीलदार हीर चंद नलवा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मण्डल थलोट जितेन्द्र सिंह वशिष्ठ, बीआरओ के अधिकारी एम किरण व अपूर्व सचान, अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी को भी मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि इस वर्ष आइ आपदा में उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने राहत एवम पुनर्वास कार्यों के लिए  स्वयं हर क्षेत्र में जाकर, तत्परता के साथ कार्य किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *