चौहारघाटी के बरोट सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में आयुष्मान भव के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थय मेला किया आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट 

चौहारघाटी के बरोट सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में आयुष्मान भव के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थय मेला आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र बरोट के प्रभारी डाक्टर अंकुश ने बताया कि इस स्वास्थय शिविर में चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल के 160 विभिन्न रोगियों ने अपनी जाँच करवाई।

जिसमें सामान्य रोग के 71, स्त्रीरोग के 18, बाल रोग के 17, शल्य रोग के 24 तथा नाक, कान, गला रोग के 30 रोगियों का विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा जांच की गई तथा जरूरत वाले रोगियों को मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की गई।

डाक्टर अंकुश ने बताया कि इस स्वास्थय शिविर में मेडिकल कॉलेज़ नेर चोक व नागरिक अस्पताल जोगिन्द्र नगर सेआए हुए सामान्य रोग विशेषज्ञ डाक्टर सुभाष, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर सुनानी, नाक कान, आँख गला रोग के विशेषज्ञ डाक्टर कनिका, शल्य रोग विशेषज्ञ डाक्टर अभिनव तथा बाल रोग विशेषज्ञ मोहित ने अपने स्तर के रोगियों की जांच कर दवाइयां मुफ्त में वितरित की।

डाक्टर अंकुश ने बताया कि इस स्वास्थय शिविर में उनके साथ उनके समूचे स्टाफ तथा स्थानीय आशा कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग किया है। बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर ने बरोट में स्वास्थय शिविर को आयोजित करने के लिए स्वास्थय विभाग का आभार जताते हुए चौहार घाटी तथा छोटा भंगाल के लोगों की स्वास्थय सुविधा के लिए भविष्य में भी समय – समय पर इसी तरह के स्वास्थय शिविर आयोजित करने का आग्रह किया है।
नोट – बरोट सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में आयोजित स्वास्थय शिविर में लोगों की लगी भीड़ का फोटो भी भेज
दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *