सुरभि न्यूज़
विशाल मेहरा, कांगड़ा
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री बृजेश्वरी देवी में शरद नवरात्रों के चलते पहले दिन माता की श्रद्धालु शांतिपूर्वक लाइनों में लगकर माता की पिंडी के पावन दर्शन कर माता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। श्रद्धालु माता के जयकारे लगाकर माता के मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर को पूरी तरह से रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया गया है। कुछ फूलों को तो विदेशों से मंगवाकर माता के मंदिर में सजाया देखा जा सकता है।
मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया गया है तथा साफ सफाई की व्यवस्था का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से बड़े वाहनों की पार्किंग कांगड़ा बाईपास में की जा रही है तथा बाईपास से एक बस निशुल्क श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कांगड़ा तक लगाई गई है। श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पानी तथा लंगर और दवाइयां के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश के श्रद्धालु मां बुजेश्वरी देवी को अपनी कुलदेवी के रूप में भी मानते हैं। श्रद्धालु सुबह उठकर पहले बाणगंगा बाईपास में नहाते हैं और फिर माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।