भुंतर में चरस के साथ धरे हरियाणा के दो युवक 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू,15 अक्टूबर

जिला कुल्लू पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा करते हुए पुलिस थाना भुंतर की टीम ने हाथीथान फ्रूट मार्केट के समीप गश्त के दौरान दो हरियाणा के युवकों से 506 ग्राम चर्च बरामद कर गिरफ्तार किया है।

कुल्लू पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना भुंतर की टीम ने हाथीथान फ्रूट मार्केट के समीप गश्त के दौरान दो  हरियाणा के युवकों की तलासी ली गई तो उनके कब्जे से 506 ग्राम चरस बरामद की गई।

आरोपियों की पहचान सुनील (28 वर्ष) पुत्र रघुवीर निवासी गांव खेडी तलोडा डाकघर जामनी तहसील व ज़िला जिन्द (हरियाणा) व मनीष (26 वर्ष) पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी गाँव व डाकघर पिल्लू खेडा मण्डी तहसील सफिदो ज़िला जिन्द (हरियाणा)के तौर पर हुई है।

आरोपियों के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी छानबीन ज़ारी है।

एक अन्य मारपीट के मामले में थाना आन्नी के अंतर्गत रास्ता रोकने, मारपीट व जान से मारने की धमकी का एक मामला पंजीकृत हुआ है। जिसमें शिकायतकर्ता हवा सिंह निवासी गाँव पटारना डाकघर कंडुगाड़ तहसील आन्नी ने ज्ञान चंद व इसकीं पत्नी के विरुद्ध रास्ता रोकने, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *