पंजाब राज्य बिजली बोर्ड की शानन व बरोट में बेकार पड़ी भूमि को वापिस लिया जाए – काहन चंद ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ 

ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट 

द्रंग भाजपा के उपाध्यक्ष काहन चंद ठाकुर ने कहा कि शानन विद्युत परियोजना की बेकार पड़ी भूमि प्रशासन द्वारा वापिस लेने के निर्णय को जायज़ ठहराया है। काहन चंद ठाकुर सहित समस्त बरोटवासी भी इस तरह के मामले को बार- बार उठाते आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शानन विद्युत परियोजना के पास बरोट व जोगिन्द्र नगर में सैंकडों बीघा भूमि बिल्कुल बेकार पड़ी हुई है। जिसे सरकार वापिस लेकर कई लंबित पड़े निर्माण कार्य व विकास कार्यों को के लिए प्रयोग की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 1920 और 1976शानन विद्युत परियोजना द्वारा सैंकडों बीघा भूमी अधिगृहत की थी जो अब बेकार ही पड़ी है। इस बेकार पड़ी भूमि की प्रदेश सरकार को विकास कार्यों को करवाने के लिए बेहद जरूरत है।

काहन चंद ठाकुर ने बताया कि बरोट में स्वीकृत सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र भवन का निर्माण, पशु औषधालय, पर्यटन परिसर, स्कूल भवन तथा अन्य कई विकास कार्य के लिए धन स्वीकृत होने के बावजूद भी भूमि न होने के कारण निर्माण कार्य  नहीं हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि शानन विद्युत परियोजना के पास बेकार पड़ी सैंकडों बीघा भूमि को अगर सरकार वापिस लेकर निर्माण कार्यों के लिए
दे दें तो बरोट में लंबित पड़े सभी निर्माण कार्य हो सकते है।

काहन चंद ठाकुर ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि पंजाब राज्य बिजली बोर्ड की शानन विद्युत परियोजना के अंतर्गत आने वाले बरोट तथा जोगिन्द्र नगर में बेकार पड़ी भूमि को वापिस लेकर विभिन्न लंबित पड़े निर्माण कार्यों को पूरा किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *