सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
आयुष्मान विभाग के सोजन्य से उपमंडल बैजनाथ के अंतर्गत आने वाली छोटाभंगाल के मुल्थान में उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डाक्टर हरीश भारद्वाज के दिशानिर्देश से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।
इस चिकित्सा शिविर का शुभारंभ बैजनाथ के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल के कर कमलों द्वारा किया गया। शिविर परिसर में इस शिविर में छोटाभंगाल तथा साथ लगती चौहार घाटी से आये 150 लोगों ने अपने स्वास्थय की जाँच करवाई। जिसमें लगभग 1 सौ लोगों की शुगर की जाँच की की गई जिसमें 50 महिलाओं की शुगर और वी पी की जांच की गई।
चिकित्सा अधिकारी हरीश भारद्वाज ने बताया कि इस दौरान नाक, कान, आँख, स्त्री रोग तथा मेडिशियन के विशेषज्ञ डाक्टर द्वारा लोगों की जांच की गई तथा मुफ्त दवाइयां वितरित की गई।
उन्होंने इस दुर्गम घाटी में भविष्य में भी समय – समय पर इसी तरह के मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि इस इस शिविर में उनके साथ डाक्टर पवन, संगीता जोगी, सुनीता ठाकुर, रंजना कपूर, आयुष्मान फार्मेसी राजिन्द्र पाल, बंदू शर्मा, वीपी राणा, अजय चौधरी, वंदू शर्मा तथा वीर सिंह ठाकुर ने बेहतर भूमिका निभाई। प्रताप सिंह तथा अरूण ठाकुर चतुर्थ कर्मचारी ने शिविर में भरपूर सहयोग किया।
इस मौके पर उपमंडलीय अधिकारी बैजनाथ नागरिक डीसी ठाकुर, मुल्था के तहसीलदार पीसी कौंडल, पुलिस चौकी मुल्थान के प्रभारी मंगत राम, मुल्थान पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।