सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू 13 नवम्बर
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासनिक कारण से कुल्लू में वाहन की पासिंग जो दिनांक 14-नवम्बर-2023 और ड्राइविंग स्किल टेस्ट दिनांक 15-नवम्बर-2023 को होनी थी वह रद्द कर दी गई है। वाहन की पासिंग और ड्राइविंग कौशल परीक्षण की अगली तिथि फिर से निर्धारित की जाएगी।









