सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमला,14 नवंबर
उड़ान योजना के तहत पंजाब इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर से शिमला के लिए 16 नवंबर से उड़ान शुरू होगी। एक तरफ का 1919 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। उड़ान योजना के तहत किराए पर सरकारK 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। इस रूट पर उड़ान शुरू होने से यात्री एक घंटे में अमृतसर से शिमला पहुंच पाएंगे। इससे टूरिज्म इंडस्ट्री को फायदा मिलने की उम्मीद है।
यह उड़ान प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी। शिमला से अमृतसर के लिए सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर फ्लाइट होगी, जो सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से शिमला के लिए सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर उड़ान होगी। ये फ्लाइट शिमला में सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी।
पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी इस सेवा का फायदा उठा सकेंगे और आने-जाने समय की बचत होगी। प्रदेश में शरद ऋतु पर्यटक सीजन शुरू हो गया है। पहाड़ों पर जैसे ही ज्यादा बर्फबारी होगी, उसके बाद अधिक संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख करेंगे जिससे पर्यटन ब्यवसाय को बल मिलेगा।









