सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमला, 14 नवंबर
ठग आपको कॉल करते हैं और कहते हैं कि वह किसी को पेमेंट कर रहे थे, लेकिन गलती से आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो गए हैं।
साइबर अपराधी ठगी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। अब ठगी का एक नया तरीका सामने आया है। ठग आपको कॉल करते हैं और कहते हैं कि वह किसी को पेमेंट कर रहे थे, लेकिन गलती से आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो गए हैं। आप मैसेज चेक कर लीजिए और पैसे वापस कर दीजिए।
इसके बाद ठगी का असली खेल शुरू होता है। शिमला में कई लोगों को इस तरह के फर्जी मैसेज का चुके हैं।
शिमला पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
इसके अलावा पुलिस ने लोगों को पैसा न देने की भी हिदायत भी दी है।
पुलिस के मुताबिक ये ठग इतने शातिर होते हैं कि आपको पैसे ट्रांसफर होने का एक मैसेज भी भेजते हैं, लेकिन यहीं ध्यान देने वाली बात होती है। दरअसल, खाते में पैसे जमा होने का जो मैसेज आता है तो वह बैंक से नहीं, बल्कि ये ठग खुद अपने नंबर से भेजते हैं।
अकसर लोग सिर्फ मैसेज देखते हैं और निश्चिंत हो जाते हैं कि पैसे तो आ ही गए हैं और फिर उसे पैसे वापस करने की गलती कर बैठते हैं।
यदि आप पैसे इन्हें ट्रांसफर नहीं करते हैं तो ये आपको कॉल करके धमकाते भी हैं और पुलिस से शिकायत करने की धमकी देते हैं। इस तरह के फोन कॉल से आपको बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है।









