सुरभि न्यूज ब्यूरो
कुल्लू 16 नवंबर
जिला की मणिकर्ण घाटी में शाट पंचायत के सरानाहुली गांव में बीती रात आग लगने से छः कमरों का दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया।
आगाजनी की इस घटना में 10 लाख का नुकसान होने का अनुमान है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी गाड़ियों सहित मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात सरानाहुली गांव के डाबे राम पुत्र हरि सिंह के मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी और ग्रामीणों ने मिल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी बीच अग्निशमन कर्मी भी वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लेकिन इसके बावजूद भी डाबे राम दो मंजिला मकान जल कर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि आग से 10 लाख की संपत्ति को बचाया गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। राजस्व विभाग के कर्मचारी नुकसान का आकलन करने में जुट गए हैं। प्रशासन की तरफ से प्रभावित परिवार को फौरी राहत भी मुहैया करवाई जा रही है।










