सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में क्लस्टर लेवल की युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट के प्रधानाचार्य राजकुमार ठाकुर ने की गई।
प्रधानाचार्य राजकुमार ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट, लपास तथा थल्टूखोड़ के 60 बच्चों ने भाग लिय। इस दौरान उपस्थित हुए बच्चों ने अपनी- अपनी पाठशाला की ओर पक्ष तथा प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई।
इस दौरान बच्चों के बीच आपदा, महिला सुरक्षा, पाठशाला तथा शिक्षा से सम्बन्धित प्रश्नों पर सवाल – जवाब किए गए। प्रधानाचाय ने बताया कि इस युवा संसद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लपास ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थल्टूखोड़ ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट के बच्चो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य ने इस प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लपास के बच्चों तथा उनके गुरूजनों को बहुत – बहुत बधाई दी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थल्टूखोड़ तथा बरोट के बच्चों को पढ़ाई के साथ – साथ बाहरी जानकारियों का भी विशेष रूप से ज्ञान रखने का आग्रह किया है।









