Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
कुल्लू जिला आनी के श्वाड गाँव का प्रसिद्ध ग्रामीण शिशिर उत्सव लवी मेला श्वाड शुक्रवार को देवी देवताओं के आगमन के साथ शुरु हुआ।
यह ऐतिहासिक मेला है जो दो जिला कुल्लू और जिला मंडी की सरहद शवाड़ नामक स्थान पर हर वर्ष मनाया जाता है। मेले का विधिवत शुभारम्भ हिमाचल ग्रामीण बैंक शवाड के शाखा प्रबंधक गंगेश वर्मा और समाज सेवी बाल कृष्ण ने किया। स्थानीय मेला कमेटी ने उनका भव्य स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला श्बाड के छात्र छात्राओं ने लोकनृत्य की प्रस्तुति से सबका मन मोहा। वहीं महिला मंडल माहवी ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मुख्यतिथि गंगेश वर्मा ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि शिशिर उत्सव रघुपुर व जांजा क्षेत्र का ऐतिहासिक मेला है जिसमें दो जिला के विभिन्न गांव के लोग बढ़चढ़कर भाग लेते हैं और देवता का आशीर्वाद लेकर अपनी लोक संस्कृति का लुत्फ़ उठाते हैं। उन्होंने सभी को मेले की बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यतिथि बैंक प्रबंधक गंगेश वर्मा, बाल कृष्ण, व्यापार मंडल शवाड़ और अमर ज्योति खेल एवं संस्कृति कला मंच के अध्यक्ष डोला सिंह चौहान, उपाध्यक्ष खेमराज शर्मा, सचिव चेतन शर्मा, कोषाध्यक्ष कुमार ठाकुर, तिलक गौतम, गोकल आज़ाद, वीरेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य जवाहर लाल ठाकुर, सचिन परमार, चमन शर्मा, आलम चंद, अंकुश, शिव प्रकाश, गोपाल भारद्वाज तथा मुख्य् सलाहकार पंडित केसर देव सहित मेला कमेटी के सभी सदस्य शामिल रहे।









