Listen to this article
सुरभि न्यूज़
आनी
स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग आनी द्वारा राजकीय जमा दो विद्यालय श्बाड में खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.पी मैहता के निर्देशानुसार किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने की।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम से पूर्व स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच भी की गई। कार्यक्रम संचालक स्वास्थ्य शिक्षक गोपी चन्द शर्मा ने बताया कि इस मौके पर किशोर स्वास्थ्य पहलुओं पर आधारित भाषण, चित्रकला तथा नारा लेखन आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई और किशोर स्वास्थ्य पर चर्चा व वार्ता तथा पहाड़ी गाने भी आयोजित किए गए। जिसमें छात्रों ने बेहद रुचि दिखाई।
वहीं कार्यक्रम में बच्चों के शारीरिक परिवर्तन, स्वास्थ्य समस्यायें व उनका समाधान तथा स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।









