सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
बेटियों ने हर क्षेत्र में लोहा मनवाया है। उनकी जरूरत है अपनी प्रतिभा को पहचानने की। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने यह बात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनाग में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सशक्त महिला योजना के तहत आयोजित शिविर में कही।
उन्होंने कहा कि बेटियों के पास आज हर क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की संभावनाएं हैं। उनको हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार और समाज भी अब हर कदम पर उनका सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने सभी छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि बेटियां अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें ताकि बेहतर कैरियर बनाने के लिए उनके रास्ते में कोई बाधा न आए।
उन्होंनें साइबर क्राइम पर छात्राओं को इस दौरान जागरूक किया। महिला सुरक्षा को लेकर बने विभिन्न कानूनी पहलुओं पर उन्होंने छात्राओं को जानकारी प्रदान की। सीडीपीओ आनी ने अपने वक्तव्य में इस दौरान बेटी है अनमोल, शगुन योजना, कन्यादान योजना, पीएम मातृवंदना योजना सहित पोषाहार और अन्य तमाम योजनाओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
इस दौरान उपस्थित विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों को भी विभाग की विभिन्न योजनाओं पर जानकारी दी गई। विभिन्न वक्ताओं ने छात्राओं को वित्तीय साक्षरता पर भी जागरूक किया।