बेटियों ने हर क्षेत्र में लोहा मनवाया है, जरूरत है प्रतिभा को पहचानने की- चंद्रशेखर कायथ

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
बेटियों ने हर क्षेत्र में लोहा मनवाया है। उनकी  जरूरत है अपनी प्रतिभा को पहचानने की। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने यह बात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनाग में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सशक्त महिला योजना के तहत आयोजित शिविर में कही।
उन्होंने कहा कि बेटियों के पास आज हर क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की संभावनाएं हैं। उनको हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार और समाज भी अब हर कदम पर उनका सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने सभी छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि बेटियां अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें ताकि बेहतर कैरियर बनाने के लिए उनके रास्ते में कोई बाधा न आए।
उन्होंनें साइबर क्राइम पर छात्राओं को इस दौरान जागरूक किया। महिला सुरक्षा को लेकर बने विभिन्न कानूनी पहलुओं पर उन्होंने छात्राओं को जानकारी प्रदान की। सीडीपीओ आनी ने अपने वक्तव्य में इस दौरान बेटी है अनमोल, शगुन योजना, कन्यादान योजना, पीएम मातृवंदना योजना सहित पोषाहार और अन्य तमाम योजनाओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

इस दौरान उपस्थित विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों को भी विभाग की विभिन्न योजनाओं पर जानकारी दी गई। विभिन्न वक्ताओं ने छात्राओं को वित्तीय साक्षरता पर भी जागरूक किया।

कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. प्रियंका ठाकुर ने छात्राओं को स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने किशोरावस्था में आने वाले शारीरिक बदलाव और उसके कारणों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। महावारी और इसके कारण होने वाली समस्याओं और उसके निदान पर भी छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं की ओर से पूछे गए कई सवालों के जवाब भी दिए।
एपीआरओ तरजीव कुमार ने छात्राओं को सामाजिक भेदभाव और सामाजिक कुप्रथाओं के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। उन्होंने छात्राओं को बेहतर कैरियर बनाने के लिए भी टिप्स दिए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ उपस्थित रहे। सीडीपीओ आनी इंद्र सिंह गर्ग, मेडिकल ऑफिसर प्रियंका ठाकुर, एपीआरओ तरजीव कुमार, प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक शकुंतला देवी, स्कूल का अन्य स्टाफ सहित स्थानीय महिला मंडल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं तथा स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *