सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
राजकीय महाविद्यालय आनी में एकेडेमिक राइटिंग एंड रिसर्च मैथडोलॉजी विषय पर एक ऑनलाइन मल्टीडिस्प्लेनरी फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 24 से 30 नवम्बर तक किया जाएगा। यह कार्यक्रम केप कोमोरिन ट्रस्ट इंडिया और राजकीय महाविद्यालय आनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने जा रहा है।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनीता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आनी महाविद्यालय में इस प्रकार का यह पहला आयोजन होने जा रहा है जिसमें पुर्तगाल, कनाडा, मलेशिया, फिलीपींस तथा भारत के अनेक विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षाविद एवं शोधकर्ता ऑनलाइन अपने व्याख्यान देंगे।
इस फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम में देश दुनिया के अनेक शोधकर्ता ऑनलाइन जुड़ेंगे जो अकादमिक लेखन एवं शोध प्रविधि से अवगत होंगे। साथ ही यह कार्यक्रम महाविद्यालय के छात्रों के लिए भी उपयोगी रहेगा।