जिला कुल्लू तीर्थन घाटी के पहाड़ों पर साल की  पहली बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

परस राम भारती, तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार

हिमाचल प्रदेश जिला कुल्लु के उप मण्डल बंजार की तीर्थन व जिभी घाटी सहित ऊँचाई वाले क्षेत्रों में इस साल की पहली बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही घाटी के निचले क्षेत्रों में खूब बारिश की बौछारें बरसी है। करीब तीन माह से जारी सूखाग्रस्त के खत्म होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। पिछले कल शाम से घाटी के मौसम ने अचानक करवट ली है। घाटी में बारिश और बर्फबारी का दौर अभी भी जारी है।

तीर्थन घाटी के तीर्थ टॉप, बश्लेऊ पास, लांभरी टॉप, जलोड़ी पास, रघुपुर किला, सकीरन जोत सहित अन्य ऊंचे पहाड़ ताजा बर्फ की सफेद चादर से ढक गए है।

वहीं घाटी के ऊँचाई वाले गांव सरची, जमाला, बाड़ासारी, शिल्ली, गरुली, मशियार, घलिंगचा, चिपनी, डिंगचा, नाहीं, घाट, लाकचा, दारन, Let’s, बशीर, शिरीकोट तथा शपनील में सुबह तक करीब तीन से चार इन्च तक ताजा बर्फवारी दर्ज की गई है जबकि निचले इलाकों में बारिश का दौर रुक रुक कर जारी है। बारिश और बर्फबारी की बजह से यहाँ के तापमान में भारी गिरावट आई है जिस कारण पूरी घाटी शीत लहर की चपेट में आ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी तीन चार दिनों तक मौसम के खराब रहने की सम्भावना है जो निचले क्षेत्रों में बारिश तथा ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फवारी हो सकती है। इस समय पड़ी बारिश और बर्फबारी से किसानों बागवानों ने राहत की सांस ली है जिन्हें अपनी फसल के बम्पर पैदावार की उम्मीद जगी है।

हालांकि भारी वर्फवारी के कारण घाटी के दूर दराज इलाकों में ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ेगी जिन्हें पशु चारा, पेयजल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति और सड़के बन्द होने जैसी अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। लेकिन इसके बाबजूद भी किसान बागवान खुश है। तीर्थन और जीभी घाटी के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी होने से यहां के पर्यटन कारोबारियों को भी अपने व्यवसाय में इज़ाफा होने की उम्मीद जगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *