सुरभि न्यूज़ ब्युरो
बिलासपुर, 31 जनवरी
जिला की अग्रणी कला कलम संस्था कल्याण कला मंच बिलासपुर की नियमित मासिक संगोष्ठी रविवार 04 फ़रवरी को 11 बजे नगर से लगती बामटा पंचायत में सागर व्यू के साथ साकेत होम स्टे में होनी निश्चित हुई है। मंच के प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास ने जानकारी देते हुए बताया कि गोष्ठी के प्रथम सत्र में देश के विख्यात बाल कवि और कथाकार सुन्दर नगर के पवन चौहान बाल कविता और बाल कथाओं के लेखन पर कल्याण कला मंच के सदस्यों को टिप्स देंगे। उन्होने आगे कहा कि एक घन्टे की कार्यशाला के पश्चात बहुभाषी कला कलम संगोष्ठी होगी जिसमें सभी सदस्य अपनी अपनी नवीनतम् कृतियां प्रस्तुत करेंगे। द्वितीय सत्र की अध्यक्षता मंच के उप प्रधान बुधि सिंह चंदेल करेंगे जबकि मंच संचालन महासचिव तृप्ता कौर मुसाफिर करेंगी।