उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र गड़सा द्वारा तीन दिवसीय भेड़ एवं खरगोश पालन प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज ब्युरो

गुडसा, कुल्लू

उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र, गड़सा जिला-कुल्लू में दिनांक 09 मार्च को संस्थान द्वारा संचालित जन-जातीय उपयोजना के माध्यम से तीन दिवसीय (07 मार्च से 09 मार्च, 2024) भेड़ एवं खरगोश पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

डॉ. रजनी चौधरी वैज्ञानिक द्वारा किसानों को दिए गए प्रशिक्षण की समीक्षा प्रस्तुत की गई। केंद्र के अध्यक्ष डॉ. आर. पुरुषोत्तमन ने किसानों को भेड़ एवं खरगोश पालन के महत्त्व के बारे में बताया एवं भविष्य में भी केंद्र से जुड़े रहने की अपील की।

 

कार्यक्रम के मुख्यातिथि सीता महंत प्रधान ग्राम पंचायत हुरला ने सभी महिला किसानों को भेड़ एवं खरगोश पालन करते हुए स्वावलम्बी बनने की अपील की।

इस शुभ अवसर पर महिला किसानों के जीविकोपार्जन में सहायता हेतु एक-एक किल्टा व स्प्रे पंप एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

मनोज कुमार शर्मा मुख्य तकनीकी अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने हेतु दूर-दराज से आये किसान भाई-बहनों एवं संस्थान के सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लाहौल एवं स्पीती जिले की त्रिलोकनाथ, जुंडा, मुरिंग तथा सिस्सू आदि पंचायतों से 31 महिला किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में क्षेत्रीय केंद्र के तकनीकी कर्मचारियों एवं प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *