मोदी सरकार को उसके झूठ के लिए याद किया जाएगा, कोई भी गारंटियों को नहीं किया पूरा – कुशाल भारद्वाज

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

जोगिन्दर नगर, 09 मार्च

माकपा के राज्य सचिवालय सदस्य एवं मंडी जिला सचिव कुशाल भारद्वाज ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार को पूंजीपतियों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हितों की रक्षक और मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों, युवाओं, महिलाओं एवं आम लोगों के हितों की बलि देने वाली सरकार के रूप में याद किया जाएगा। वे आज देर शाम तक आयोजित माकपा की जोगिंदर नगर लोकल कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

माकपा लोकल कमेटी सचिव रविंदर कुमार ने जानकारी दी कि इस बैठक में जिला सचिव कुशाल भारद्वाज, लोकल कमेटी सचिव रविंदर कुमार, संजय जमवाल, सुदर्शन वालिया, केहर सिंह, भीम सिंह, टेक सिंह आदि भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज ने कहा कि मोदी सरकार को लोकतंत्र को खोखला करने, केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने, भ्रष्टाचार को बढ़ाने तथा दूसरी पूंजीपति वर्ग की पार्टियों के भ्रष्ट नेताओं को भाजपा में शामिल कर उनको क्लीन चिट देने के लिए भी याद किया जाएगा। मोदी सरकार इस देश के किसानों पर घोर दमन करने के लिए कुख्यात रही है तथा इस सरकार को अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने हेतु किसानों और मजदूरों के विरुद्ध काले कानून लाने के लिए भी याद किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को उसके झूठ के लिए भी याद किया जाएगा। भाजपा ने जितनी भी गारंटियां मोदी के मुख से बुलवाई थी, उनमें से एक को भी पूरा नहीं किया है। न विदेशों से काला धन वापस लाई, न किसी के खाते में 15 लाख आया, न हर साल 2 करोड़ नए रोजगार देने का वायदा निभाया, न किसानों को एमएसपी दिया, न स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करवाया, न ही राज्यों को उनके हक दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया। हर विकास खंड में प्रधान मंत्री आवास योजन में मकान के लिए हजारों आवेदन लिए लेकिन मकान के लिए पैसा एक हजार आवेदन में 2 लोगों को भी नहीं मिला।

कुशाल भारद्वाज ने कहा कि मोदी सरकार को मणिपुर हिंसा के लिए भी याद किया जाएगा तथा सीमाओं की रक्षा करने में उसकी विफलता तथा बिना युद्ध के भी हमारे सैनिकों की शहादत के लिए जाना जाएगा। अग्निवीर योजना के नाम पर सेना की गरिमा को ठेस पहुंचाना तथा करोड़ों युवाओं के सपनों को चकनाचूर करने के लिए भी याद किया जाएगा।

माकपा की लोकल कमेटी ने फैसला लिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा एवं मोदी सरकार की इन विफलताओं के खिलाफ माकपा घर-घर प्रचार करेगी। माकपा ने पहले ही मंडी लोकसभा सीट लड़ने का फैसला लिया है। यदि माकपा मंडी सीट से चुनाव लड़ती है तो जोगिंदर नगर से माकपा को ज्यादा से ज्यादा लीड दिलवाई जाएगी। यदि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के आधार पर पार्टी किसी कारणवश चुनाव नहीं भी लड़ती है, तो भी माकपा की जोगिंदर नगर इकाई भाजपा की उपरोक्त नाकामियों और जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेगी। तथा घर-घर प्रचार के अलावा नुक्कड़ सभाएं और आम सभाएं भी आयोजित करेगी, ताकि आज तक की सबसे निकम्मी, भ्रष्ट व जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सके।

लोकल कमेटी का मानना है कि माकपा जोगिंदर नगर में भाजपा व कांग्रेस के बाद तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत है और यह बात पिछले विधानसभा चुनाव में भी साबित हो चुकी है।

सीपीआई(एम) की जोगिंदर नगर लोकल कमेटी की बैठक आज देर शाम को जोगिंदर नगर में आयोजित की गई, जिसमें आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उपरोक्त मुद्दों को प्रमुखता से उठाने और प्रचार अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया।

लोकल कमेटी ने तय किया कि माकपा प्रदेश सरकार की विफलताओं को भी उजागर करेगी तथा जनता से जुड़े मुद्दों पर भी अभियान चलाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *